• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 41 snakes came out in the house
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (22:40 IST)

उत्‍तर प्रदेश : घर में निकले 41 सांप, गांववालों के उड़े होश

Snakes
कुशीनगर। यहां रामकोला क्षेत्र की ग्रामसभा अमडरिया क्षेत्र के एक घर में कोबरा प्रजाति का एक सांप निकला तो खुदाई की गई। बाद में एक-एक कर 41 सांप और उनके अंडे निकलने से गांव वालों के होश उड़ गए।

हालांकि इससे पहले शुक्रवार को जब 10 कोबरा प्रजाति के सांप निकले, तभी इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई थी, लेकिन शनिवार को जब एक सांप बाहर निकला तो संख्या अधिक होने की आशंका जताते हुए खुदाई कराई।

एक तरफ सांप बाहर निकल रहे थे तो दूसरी तरफ अनहोनी की आशंका से भयभीत लोग उन्हें मारते जा रहे थे। बाद में सभी सांपों को मारने के बाद ग्रामीणों ने उन्‍हें दफना दिया।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर : एलओसी के पास विस्फोट, एक सैनिक शहीद