गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Blast near LoC in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (23:01 IST)

जम्मू कश्मीर : एलओसी के पास विस्फोट, एक सैनिक शहीद

जम्मू कश्मीर : एलओसी के पास विस्फोट, एक सैनिक शहीद - Blast near LoC in Jammu and Kashmir
जम्मू/ हमीरपुर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का 27 वर्षीय जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही कमल देव वैद्य शुक्रवार को कृष्णाघाटी सेक्टर में ड्यूटी पर थे। उन्होंने गलती से एक बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि जवान को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही वैद्य हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के घुमारवीं गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में मां वनिता देवी हैं। उन्होंने कहा, सिपाही कमल देव वैद्य एक बहादुर, अत्यधिक प्रेरक, कर्त्तव्यनिष्ठ और ईमानदार सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण के लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।
सिपाही कमल देव वैद्य की मौत की सूचना मिलते ही घुमारवीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग शहीद जवान के घर के बाहर एकत्र हो गए और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवान की मौत पर दुख व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी शहीद जवान के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए जवान के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।(भाषा) 
Photo : File
ये भी पढ़ें
Maharashtra Rain Latest Update : बाढ़, भूस्खलन से 82 लोगों की मौत, 59 लोग लापता, रायगढ़ सबसे अधिक प्रभावित