LOC पर शांति पर भारत-पाक में सहमति, दोनों देश मानेंगे 18 साल पुराना समझौता
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत में नियंत्रण रेखा पर शांति को लेकर सहमति बन गई है। दोनों देश 2003 में हु्ए समझौते को मानेंगे।
हॉटलाइन पर बातचीत के दौरान सीजफायर उल्लंघन, युद्धविराम, कश्मीर मुद्दे समेत कई समझौतों पर चर्चा की गई। दोनों देशों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के हालात को लेकर भी समीक्षा की। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया।
दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बैठक में तय हुआ कि आज रात से ही उन सभी पुराने समझौतों को फिर से अमल में लाया जाएगा, जो समय-समय पर दोनों देशों के बीच हुए हैं।
भारत सेना ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान पहले की तरह जारी रहेगा। LOC से घुसपैठ रोकने के लिए भी ऑपरेशन भी जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि नवम्बर 2003 में भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने LOC पर सीजफायर एग्रीमेंट किया था। जिसके मुताबिक दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे पर गोलीबारी नहीं करेंगी। 2006 में इस समझौते को माना गया और फिर पाकिस्तान ने लगातार इसका उल्लंघन किया।