• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 40 workers injured in factory boiler explosion in Haryana
Written By
Last Modified: रेवाड़ी , रविवार, 17 मार्च 2024 (00:36 IST)

हरियाणा में फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट, 40 श्रमिक झुलसे

हरियाणा में फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट, 40 श्रमिक झुलसे - 40 workers injured in factory boiler explosion in Haryana
40 workers injured in factory boiler explosion in Haryana : हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को ऑटो पार्ट्स विनिर्माण कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने से लगभग 40 श्रमिक झुलस गए। कई घायलों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ले जाया गया और कुछ को गुरुग्राम, धारूहेड़ा और रेवाड़ी के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया। घटना शाम करीब 5:50 बजे हुई। 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कई घायलों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ले जाया गया और कुछ को गुरुग्राम, धारूहेड़ा और रेवाड़ी के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया। इसने कहा कि गंभीर रूप से घायल एक श्रमिक को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस), रोहतक रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 5:50 बजे हुई जब फैक्टरी में एक बॉयलर में विस्फोट हो गया। आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। रेवाड़ी के सिविल सर्जन सुरेंद्र यादव ने कहा कि घटना में लगभग 40 कर्मचारी घायल हो गए। उन्होंने कहा, हमारे यहां 23 मरीज भर्ती हैं और सभी की हालत स्थिर है। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Underwater Metro : पहले ही दिन 70 हजार से ज्‍यादा लोगों ने की यात्रा, 6 मार्च को PM मोदी ने किया था उद्घाटन