गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 terrorists killed in 3 encounters in Kashmir
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मार्च 2022 (07:55 IST)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 3 एनकाउंटरों में 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 3 एनकाउंटरों में 4 आतंकी ढेर - 4 terrorists killed in 3 encounters in Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा, गंदेरबल तथा हंदवाड़ा में हुई 3 अलग-अलग मुठभेड़ों में 4 आतंकवादियों को मार गिराया।
 
पुलिस के अनुसार, आज सुबह पुलवामा के चेवाकलां इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। यहां पर मुठभेड़ शुक्रवार की देर शाम शुरू हुई थी। वहीं हंदवाड़ा के रजवार इलाके के नेचामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि तीसरी मुठभेड़ में गंदेरबल हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 1 आतंकवादी को मार गिराया। इस क्षेत्र में दो आतंकवादियों के अभी भी छिपे होने की आशंका है। खबर लिखे जाने तक इन तीनों जगहों पर मुठभेड़ जारी थी।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि कल रात हमने 4-5 स्थानों पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। पुलवामा में मारे गए 2 आतंकियों में 1 पाकिस्तानी है। गंदरबल और हंदवाड़ा में भी 1-1 आतंकी मारा गया। 1 आतंकी जो जिंदा पकड़ा गया है।