गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 crore rupees came in the account of chaiwala, know what is the matter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (19:56 IST)

चाय वाले के खाते में आए 5 करोड़ रुपए, जांच में जुटी पुलिस, जानिए क्‍या है मामला...

चाय वाले के खाते में आए 5 करोड़ रुपए, जांच में जुटी पुलिस, जानिए क्‍या है मामला... - 5 crore rupees came in the account of chaiwala, know what is the matter
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक के बैंक खाते में 5 करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इतना ही नहीं 3 महीने के अंदर आए इन रुपयों को एटीएम और चेक के माध्यम से निकाला भी जाता रहा।

खबरों के अनुसार, यहां एक चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक के बैंक खातों में 3 माह में 5 करोड़ रुपयों के लेनदेन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह पैसा एटीएम और चेक के माध्यम से निकाल लिया जाता था।

युवक को इसके लिए हर महीने 15 से 20 हजार रुपए मिलते थे। आरोपी ने युवक के सीधेपन का फायदा उठाते हुए उसको कहा था कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर डालने और रियल स्टेट का काम है। इससे वह हर महीने 20 से 25 हजार रुपए कमा सकता है। केवल उसे सोशल मीडिया पर फनी वीडियो पोस्ट करना है।

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
(फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें
CBSE डेटशीट जारी, 26 अप्रैल से होगी दूसरे चरण की परीक्षा