• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Another sarpanch killed in Kashmir, third case in a week
Last Modified: शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (21:58 IST)

कश्मीर में एक और सरपंच की हत्या, 1 हफ्ते में तीसरा मामला

कश्मीर में एक और सरपंच की हत्या, 1 हफ्ते में तीसरा मामला - Another sarpanch killed in Kashmir, third case in a week
जम्मू। आतंकियों ने कश्मीर के एक और सरपंच की गोली मारकर देर रात को हत्या कर दी है। एक हफ्ते में आतंकियों ने 3 सरपंचों की हत्या कर दी है। इसी हफ्ते आतंकियों ने खनमोह में पीडीपी के एक सरपंच की हत्या कर दी थी, जबकि पिछले हफ्ते भी उन्होंने एक पंच को मार दिया था।

आतंकियों ने कुलगाम के बाहरी इलाके औदुरा में शब्बीर अहमद मीर नाम के सरपंच की आज देर रात गोली मारकर हत्या कर दी है। उसे घायलावस्था में हस्पताल ले जाया गया था। यहां उसका ऑपरेशन भी किया गया लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका क्योंकि 3 गोलियां उसके दिल में लगी थीं। वह भाजपा से संबंधित था। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

इससे पहले 9 तारीख को आतंकियों ने श्रीनगर के खनमोह में पीडीपी के एक अन्य सरपंच समीर भट की हत्या कर दी थी, जबकि पिछले हफ्ते भी उन्होंने एक सरपंच को मार डाला था। इस तरह से आतंकी एक हफ्ते में 3 सरपंचों को मारने में कामयाब रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोना रिटर्न! चीन के 2 शहरों में लगाया Lockdown