• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorist envolved in Kandhar plane abduct case dies in Karachi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मार्च 2022 (15:18 IST)

कराची में मारा गया कंधार विमान अपहरण में शामिल आतंकी

कराची में मारा गया कंधार विमान अपहरण में शामिल आतंकी - terrorist envolved in Kandhar plane abduct case dies in Karachi
कराची। 1999 के कंधार विमान अपहरण मामले में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद आखुंड की मंगलवार को हत्या कर दी गई।
 
जहूर मिस्त्री दिसंबर 1999 में कंधार विमान अपहरण के 5 अपहरणकर्ताओं में से एक था। मीडिया खबरों के अनुसार, जहूर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। वह एक कारोबारी के रूप में पाकिस्तान में छिपा हुआ था।
 
उल्लेखनीय है कि इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को 24 दिसंबर 1999 को नेपाल की राजधानी काठमांडू से अपहरणकर्ताओं ने कब्जे में ले लिया था। यह विमान को काठमांडू से दिल्ली जा रहा था लेकिन अपहरणकर्ता इसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए।
 
ये भी पढ़ें
सट्‍टा बाजार में भी UP में भाजपा को बढ़त, जानिए BJP और SP को मिल सकती हैं कितनी सीटें