गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mysterious death of Mukul Arya, Ambassador of India to Palestine
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (17:01 IST)

फिलीस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की रहस्यमयी मौत, दूतावास के अंदर मृत पाए गए

फिलीस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की रहस्यमयी मौत, दूतावास के अंदर मृत पाए गए - Mysterious death of Mukul Arya, Ambassador of India to Palestine
फिलस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की रहस्‍यमयी हालात में मौत हो गई है। आर्य रमल्ला स्थित भारतीय दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए। हालांकि अभी तक उनकी मृत्यु के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

खबरों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फिलिस्तीन में भारत के राजदूत की मौत हो गई है। इस पर जानकारी देते हुए विदेश मंत्रायल ने बताया कि रविवार को फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य रमल्ला स्थित भारतीय दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए।अभी तक उनकी मृत्यु के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।उन्होंने जून 2021 में फलस्तीन में कार्यभार संभाला था।

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट करते हुए फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, फिलिस्तीन के रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि श्री मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा। वे एक उज्ज्वल और प्रतिभाशाली अधिकारी थे, उनके सामने बहुत कुछ था। मैं दिल से उनके परिवार और प्रियजनों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।

फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह भारतीय विदेश मंत्रालय से आधिकारिक संपर्क कर रहे हैं ताकि मृतक राजदूत के पार्थिव शरीर को उसके देश पहुंचाने की व्यवस्था पूरी की जा सके।
ये भी पढ़ें
आपस में भिड़ लिए बीएसएफ के जवान, दोनों की हुई मौत