1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sadhvi pragya says, congress is janamdata of bhagwa aatankvad
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 अगस्त 2025 (08:49 IST)

साध्वी प्रज्ञा बोलीं, भगवा आतंकवाद की जन्मदाता कांग्रेस का मुंह काला

sadhvi pragya
Sadhvi Pragya on Congress : भोपाल से पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए उसे भगवा आतंकवाद और हिन्दू आतंकवाद का जन्मदाता बताया है। मुंबई की एनआईए कोर्ट ने 31 जुलाई को मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।
 
साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि भगवा आतंकवाद और हिन्दू आतंकवाद के जन्मदाता कांग्रेस सहित सभी  विधर्मियों का मुंह हुआ काला। भगवा, हिंदुत्व और सनातन की विजय पर समस्त सनातनियों और देशभक्तों का हुआ बोलबाला। बहुत-बहुत बधाई। जय हिन्दू राष्ट्र, जय श्री राम।
 
फैसले को सुनते ही साध्वी प्रज्ञा भावुक हो गई थी और उनकी आंखू से आंसू आ गए। बाद में फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था कि इस मामले की वजह से मुझे अपने ही देश में आतंकी करार दिया गया। इससे मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया। मैंने शुरू से ही कहा था कि जिन्हें भी जांच के लिए बुलाया जाता है, उनके पीछे कोई न कोई आधार जरूर होना चाहिए। मुझे जांच के लिए बुलाया गया और मुझे गिरफ्तार करके प्रताड़ित किया गया
 
उन्होंने कहा था कि मैं एक साधु का जीवन जी रही थी लेकिन मुझ पर आरोप लगाए गए और कोई भी हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। मैं ज़िंदा हूं क्योंकि मैं एक सन्यासी हूं। उन्होंने साजिश करके भगवा को बदनाम किया। आज भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है और ईश्वर दोषियों को सजा देगा। हालांकि, भारत और भगवा को बदनाम करने वालों को आपने गलत साबित नहीं किया है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, देंगे 2200 करोड़ की सौगात