गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rajasthan's NRI bought land on the moon, got citizenship
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मार्च 2022 (13:37 IST)

राजस्थान के NRI ने चांद पर खरीदी जमीन, नागरिकता भी मिली

राजस्थान के NRI ने चांद पर खरीदी जमीन, नागरिकता भी मिली - Rajasthan's NRI bought land on the moon, got citizenship
नई दिल्ली। चांद पर जमीन खरीदने की होड़ के बीच एक राजस्थान एनआरआई (NRI) कारोबारी ने भी 14 एकड़ जमीन खरीदने का दावा किया है। उसका यह भी कहना है कि उसे वहां की नागरिकता भी मिल गई है।
 
मूलत: झुंझनू जिले के रहने वाले एक एनआरआई कारोबारी ने बताया कि उसे लूनार सोसाइटी ने चांद पर नागरिकता भी प्रदान कर दी है। अभिलाष जांगिड़ नामक NRI के मुताबिक जब वे फ्लोरिडा में रहते थे, उस समय लूनार सोसाइटी ने चांद पर जमीन बेचने की घोषणा की थी। 
 
उस दौरान अभिलाष के मन में भी चांद पर जमीन खरीदने की इच्छा हुई। उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया और जमीन खरीद ली। अभिलाष का दावा है कि चांद पर जमीन के लिए उन्हें कागजात भी दिए गए हैं, साथ ही वहां की नागरिकता भी प्रदान की गई है। 
 
कारोबारी को सोसाइटी की ओर से बोर्डिंग पास और टिकट भी दिए गए हैं। अभिलाष का कहना है कि अगर उन्हें चांद पर जाने का कभी भी मौका मिला तो वह जरूर जाएंगे। लूनार सोसाइटी की चांद पर अलग-अलग जगह है। अभिलाष को शी ऑफ मस्कोविस और लैंड ऑफ हैपिनेस पर करीब 14 एकड़ जमीन दी गई है।
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War: गर्लफ्रेंड जा रही थी देश छोड़कर, यूक्रेनी सैनिक ने चेकपोस्‍ट पर पकड़ लिया और कर दिया प्रपोज, देखें वीडियो