एयरपोर्ट पर मिले 2247 स्टार कछुए, कस्टम विभाग ने किए जब्त
चेन्नई। थाइलैंड ले जाए जा रहे लुप्तप्राय: प्रजाति के 2247 जीवित भारतीय स्टार कछुओं को चेन्नई एयर कार्गो कस्टम्स ने बुधवार को जब्त कर लिया है। इनकी तस्करी की कोशिश की जा रही थी, जिसे नाकाम कर दिया गया।
खबरों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर, थाईलैंड जाने के लिए तैयार कार्गो को रोका गया था और उसकी जांच की गई। जब कार्गो को खोला गया तो उसमें प्रतिबंधित भारतीय स्टार कछुए भरे हुए थे। इन सभी कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया।
स्टार कछुए दुर्लभ प्रजाति के जीवों की श्रेणी में आते हैं। इन्हें रखना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध माना जाता है। खुफिया अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह कार्गो किस व्यक्ति या संस्था ने थाईलैंड भेजने के लिए सौंपा था, साथ ही थाईलैंड में यह किसे डिलीवर होना था।
थाइलैण्ड, चीन, हांगकांग आदि देशों में कछुओं की बहुत डिमांड है। चूंकि एक मान्यता के तहत स्टार कछुओं को घरों में रखना शुभ माना जाता है। इसे धनवर्षा जैसे अंधविश्वास से भी जोड़कर देखा जाता है।