शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Troops Fire Shots In Air As Crowd Mobs Tarmac At Kabul Airport: Report
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अगस्त 2021 (12:01 IST)

Afghanistan Crisis : काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का सैलाब, हंगामा, चलीं गोलियां, तालिबान को अमेरिका की चेतावनी

Afghanistan Crisis : काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का सैलाब, हंगामा, चलीं गोलियां, तालिबान को अमेरिका की चेतावनी - US Troops Fire Shots In Air As Crowd Mobs Tarmac At Kabul Airport: Report
काबुल। काबुल पर रविवार को कब्जा कर लेने के बाद पूरा अफगानिस्तान अब तालिबान के कब्जे में आ गया है। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी पड़ोसी देश तजाकिस्तान जा चुके हैं, वहीं तालिबान के हथियारबंद लड़ाकों के राष्ट्रपति पैलेस पर कब्जा कर लिया है। इसका वीडियो भी अल जजीरा ने जारी किया गया है सोमवार सुबह भी हजारों की संख्या में लोग काबुल से बाहर भागने में लगे रहे।
चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। एक-एक वाहनों पर 20-25 सवार लोग बस किसी तरह सुरक्षित ठिकाने के लिए बदहवास तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं। काबुल हवाई अड्डे पर भी भारी भीड़ है और लोग एय़रपोर्ट अधिकारियों से वहां से बाहर निकालने की अपील कर रहे हैं।
भारी संख्या में लोग हवाई जहाजों पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। लोगों की भीड़ के कारण एक विमान उड़ान भी नहीं भर सका।
अमेरिका ने तालिबान से सड़कों, एयरपोर्ट और सीमावर्ती प्रवेश मार्गों से बाहर जा रहे लोगों को कोई नुकसान न पहुंचाने की चेतावनी दी है। अमेरिका की अगुवाई में 60 से ज्यादा देशों ने इसके लिए बयान जारी किया है। काबुल एयरपोर्ट की तस्वीरें भयावह दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें
काबुल का पतन US इतिहास की सबसे बड़ी हार, बाइडन इसके जिम्मेदार, डोनाल्ड ट्रंप बोले- इस्तीफा दें राष्ट्रपति