गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan Crisis : Afghan President Ashraf Ghani says fled country to prevent flood of bloodshed
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अगस्त 2021 (10:08 IST)

Afghanistan Crisis : पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी तजाकिस्तान गए, देश छोड़ने के बाद दिया बड़ा बयान

Afghanistan Crisis : पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी तजाकिस्तान गए, देश छोड़ने के बाद दिया बड़ा बयान - Afghanistan Crisis : Afghan President Ashraf Ghani says fled country to prevent flood of bloodshed
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रपति पूर्व अशरफ गनी रविवार को देश छोड़कर चले गए। खबरों के मुताबिक वे तजाकिस्तान चले गए हैं। देशवासी और विदेशी भी युद्धग्रस्त देश से निकलने को प्रयासरत हैं, जो नए अफगानिस्तान के निर्माण के पश्चिमी देशों के 20 साल के प्रयोग की समाप्ति का संकेत है।

दो अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि गनी हवाई मार्ग से देश छोड़कर गए। दोनों अधिकारी पत्रकारों को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं थे। बाद में अफगान राष्ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला ने इसकी पुष्टि की कि गनी देश से बाहर चले गए हैं।
अब्दुल्ला ने कहा कि अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अफगानिस्तान को इस मुश्किल स्थिति में छोड़कर देश से चले गए हैं। अल्लाह उन्हें जवाबदेह ठहराएं।

इस सबके बीच अशरफ गनी के रक्षा मंत्री रहे बिस्मिल्लाह खान मोहम्मदी भी संयुक्त अरब अमीरात भागे। मोहम्मदी ने गनी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अशरफ गनी ने हमारे हाथ बांधकर हमें बेच दिया। उधर अशरफ गनी ने बयान दिया कि उन्होंने देश को खून खराबे से बचाने के लिए देश को छोड़ा है।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने 'सदैव अटल' जाकर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि