गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 21 NPF MLA joins NDPP in Nagaland
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (08:55 IST)

नगालैंड में सियासी बवाल, NPF के 21 विधायक NDPP में शामिल

नगालैंड में सियासी बवाल, NPF के 21 विधायक NDPP में शामिल - 21 NPF MLA joins NDPP in Nagaland
कोहिमा। नगालैंड में एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के 21 विधायक शुक्रवार को मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) में शामिल हो गए।
 
एनडीपीपी के प्रवक्ता एम आर जमीर ने कहा कि एनपीएफ के इन विधायकों के दल बदलने के बाद पार्टी के पास 60 सदस्यीय विधानसभा में अब 42 विधायक हैं। एनपीएफ के पास पहले 25 विधायक थे।
 
विधानसभा में एनपीएफ के पास अब चार विधायक हैं जबकि भाजपा के पास 12 और दो निर्दलीय विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष शरिंगेन लॉन्गकुमार ने 21 एनपीएफ विधायकों के पार्टी बदलने के फैसले को स्वीकार कर लिया है।
 
प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और दो दिन पहले एनपीएफ अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी, इसके बाद विधायकों ने यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली के सरकारी स्कूल का शिक्षिका व छात्रा का मजेदार डांस वीडियो वायरल