1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Watch funny viral dance of a government school in Delhi
Written By
Last Updated: शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (11:02 IST)

दिल्ली के सरकारी स्कूल का शिक्षिका व छात्रा का मजेदार डांस वीडियो वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का एक मजेदार डांस वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक शिक्षिका अपनी छात्रा के साथ डांस करते हुई नजर आई। वीडियो में टीचर और स्टूडेंट का डांस देखकर हर कोई उनका फैन हो गया और इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
 
बात यह है कि क्लास में एक बच्ची डांस कर रही थी और टीचर मनु गुलाटी उसका हौसला बढ़ा रही थी। इसी दौरान बच्चों ने कहा कि 'मैम आप भी डांस कीजियो'। बस! इतना कहने की देर थी कि टीचर ने भी हरियाणवी गाने पर अपने डांस मूव दिखाए दिए। इसके बाद बच्चों ने जमकर तालियां बचाईं।
 
टीचर और स्टूडेंट्स के इस डांस वीडियो को अब तक 65 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। मनु गुलाटी वही टीचर हैं जिन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल की टीम की ओर से अमेरिका की तत्कालीन फर्स्ट लेडी मेलोनिया ट्रंप की अगवानी स्कूल में की थी। वे अक्सर ट्विटर पर अपनी पोस्ट से काफी सुर्खियों में रहती हैं।(फोटो-वीडियो सौजन्य : सोशल मीडिया)