गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 90 kg heroin worth Rs 450 crore seized in Gujarat
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (23:08 IST)

गुजरात में 450 करोड़ रुपए की 90 किलो हेरोइन जब्‍त, तस्करों ने अपनाया था अनोखा तरीका...

अहमदाबाद। गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने संयुक्त अभियान में ईरान से अमरेली जिला स्थित पीपावाव बंदरगाह पहुंचे एक पोत कंटेनर से 450 करोड़ रुपए मूल्य की लगभग 90 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने शुक्रवार को कहा कि अधिकारियों को चकमा देने के लिए मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े नेटवर्क ने एक अनोखा तौर-तरीका अपनाया था जिसमें हेरोइन युक्त घोल में धागों को भिगोया जाता जिसे बाद में सुखाकर गांठों में तब्दील किया जाता और फिर निर्यात के लिए बैग में पैक किया जाता था।

उन्होंने कहा, धागे के बड़े थैलों से लैस कंटेनर लगभग पांच महीने पहले ईरान से पीपावाव बंदरगाह पर पहुंचे। लगभग 395 किलोग्राम वजनी धागे वाले चार संदिग्ध थैलों के फॉरेंसिक विश्लेषण से पता चला कि धागे में अफीम या हेरोइन लिपटी है। कुल मिलाकर, हमें उन धागों से 450 करोड़ रुपए मूल्य की करीब 90 किलोग्राम हेरोइन मिली है।

डीआरआई ने कहा कि मामले में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत डीआरआई द्वारा जांच और जब्ती की कार्यवाही चल रही है।
File photo
ये भी पढ़ें
भारत के कई हिस्सों में लू का कहर, ‍दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड