शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 terrorists killed in encounter with security forces in Pulwama
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मई 2022 (21:41 IST)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

pulwama
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या में शामिल एक आतंकवादी भी इस मुठभेड़ में मारा गया।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षा बलों का दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, तो नजीर अहमद मीर नामक व्यक्ति के घर में छिपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
प्रवक्ता ने कहा कि अंधेरे के कारण किसी भी तरह की क्षति से बचने के लिए अभियान को रात के समय रोक दिया गया और तड़के फिर से शुरू किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारे गए 2नों आतंकवादी पुलिस पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार सहित कई मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा थे।
 
उन्होंने कहा, 'मारा गया आतंकवादी आबिद शाह 13 मई 2022 को पुलवामा के गडूरा इलाके में निहत्थे पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की घर में घुसकर हत्या करने में शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बिना किसी नुकसान के पेशेवर तरीके से आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए बलों को बधाई दी। उन्होंने हाल ही में पुलवामा में एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल आतंकवादियों पर नजर रखने और उन्हें खत्म करने के लिए भी संयुक्त टीम की सराहना की।
ये भी पढ़ें
सस्ते में घर-ऑफिस खरीदने का शानदार मौका, 5 कंपनियों की संपत्तियां होंगी नीलाम