गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with security forces in Jammu and Kashmir's Pulwama
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मई 2022 (10:20 IST)

J&K के पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

J&K के पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर - Encounter with security forces in Jammu and Kashmir's Pulwama
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ में कांस्टेबल रियाज अहमद का हत्यारा भी शामिल है। रियाज अहमद की 13 मई को पुलवामा में हत्या कर दी गई थी।

कश्मीर पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार तड़के एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने रविवार रात बताया था कि जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

उन्होंने बताया था कि मुठभेड़ में कांस्टेबल रियाज अहमद का हत्यारा भी शामिल है। रियाज अहमद की 13 मई को पुलवामा में हत्या कर दी गई थी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona India Update : कोरोना मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 2828 नए केस, एक्टिव मामले 17 हजार के पार