गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. terrorists envolved in tv actress amreen bhat murder killed in encounter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मई 2022 (07:59 IST)

एनकाउंटर में मारे गए टीवी एक्ट्रेस अमरीन के हत्यारे, 3 दिन में 10 आतंकी ढेर

एनकाउंटर में मारे गए टीवी एक्ट्रेस अमरीन के हत्यारे, 3 दिन में 10 आतंकी ढेर - terrorists envolved in tv actress amreen bhat murder killed in encounter
श्रीनगर। कश्मीर में 2 मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से 2 टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या में शामिल रहे थे। सुरक्षाबलों ने पिछले 3 दिनों में 10 आतंकियों को ढेर कर दिया।
 
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि उन्होंने अवंतीपोरा में दो स्थानीय आतंकवादियों को मारकर 24 घंटे में टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की जघन्य हत्या के मामले को सुलझा लिया।
 
पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'आतंकवादी संगठन में हाल ही में शामिल हुए इन दोनों की पहचान हफरू चदूरा बडगाम निवासी शाहिद मुश्ताक भट और हकरीपोरा पुलवामा निवासी फरहान हबीब के रूप में हुई है। उन्होंने लश्कर के कमांडर (कमांडर) लतीफ के इशारे पर टीवी एक्ट्रेस की हत्या की थी।'
 
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार शाम आतंकवादियों ने 35 वर्षीय अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनका 10 साल का भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हुआ था।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की टीम जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ी, तभी आतंकवादियों ने अपने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से एक एके 56 राइफल, चार मैगजीन और एक पिस्तौल की बरामद हुई है। 
 
इसके साथ ही श्रीनगर के सौरा इलाके में हुई एक अलग मुठभेड़ में लश्कर के ही दो अन्य आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47, पिस्तौल, जिंदा राउंड और ग्रेनेड समेत कई हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।
 
पुलिस महानिरीक्षक कुमार ने कहा कि कश्मीर घाटी में तीन दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के तीन और लश्कर के सात सहित 10 आतंकवादी मारे गए।
ये भी पढ़ें
Weather Update: मानसून और आगे बढ़ा, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में भारी वर्षा की संभावना