मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. terrorist killed in tangdhar
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 20 मई 2022 (16:12 IST)

टंगधार में घुसपैठ की कोशिश में एक आतंकी ढेर, सांबा में बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा

टंगधार में घुसपैठ की कोशिश में एक आतंकी ढेर, सांबा में बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा - terrorist killed in tangdhar
जम्मू। कुपवाड़ा जिले के टंगधार सेक्टर में शुक्रवार को घुसपैठ की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। कुपवाड़ा में सुबह से ही बारिश जारी है। इसी बीच आतंकी घुसपैठ की कोशिश में हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर सजगता से तैनात सेना 3/9 जीआर के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि जम्मू फ्रंटियर पर सांबा सेक्टर में सीमा पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि एलओसी पार बनाए गए लांचिंग पैड से आज कुछ आतंकियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास किया परंतु सतर्क भारतीय जवानों ने न सिर्फ उनकी साजिशों को नाकाम बना दिया बल्कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया।
 
मारे गए आतंकी की अभी पहचान संभव नहीं हो पाई है। हालांकि सेना ने सीमा पर अभी भी सर्च आप्रेशन जारी रखा हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घुसपैठ के बाद अन्य आतंकी आसपास के इलाकों में मौजूद हो सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि सीमा पार पाकिस्तान से कुछ आतंकी जब भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे, तो सुरक्षा में तैनात सेना की 3-9 ग्रेनेडियर के जवानों ने उन्हें देख लिया। पहले तो आतंकियों को चेतावनी दी गई परंतु जब उन्होंने एलओसी से सटे घने जंगलों की ओर जाने का प्रयास किया तो भारतीय जवानों की गोलीबारी में एक आतंकी वहीं ढेर हो गया। आतंकवादी के मारे जाने के बाद अन्य आतंकवादी वापस पाकिस्तान सीमा की ओर भाग गए।
 
इस बीच सांबा के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव जेड्रा में गुरुवार-शुक्रवार रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और सुरक्षाबलों को दी। सुरक्षाबलों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
 
बताया जा रहा है कि व्यक्ति जिला राजौरी का रहने वाला है। उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीमांत क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। व्यक्ति यहां कैसे पहुंचा और किस काम के लिए वह यहां आया है, पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान इसकी पड़ताल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, ज्ञानवापी केस को सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज के पास भेजा