गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 terrorists killed in encounter in jammu kashmirs kulgam
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मई 2022 (23:49 IST)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, लश्कर से है संबंध

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, लश्कर से है संबंध - 2 terrorists killed in encounter in jammu kashmirs kulgam
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए जिनमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में दोनों आतंकवादी मारे गए।
 
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में हैदर नाम का पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तानी आतंकवादी हैदर बांदीपुरा में हुई दो आतंकी घटनाओं में शामिल था।
 
10 नवंबर 2021 की घटना में, एसजीसीटी मोहम्मद सुल्तान और सीटी फ़याज़ शहीद हो गए थे। 11 फरवरी 2022 को दूसरी घटना में एसपीओ जुबैर अहमद शहीद हो गए और बीएसएफ के एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।'
 
कुमार ने बताया कि मारा गया दूसरा आतंकवादी स्थानीय व्यक्ति था जिसकी पहचान कुलगाम के शाहबाज शाह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शाहबाज 13 अप्रैल को कुलगाम के काकरान में हुई एक आम नागरिक सतीश कुमार सिंह की हत्या में शामिल था।
ये भी पढ़ें
Himachal Khalistan Banners : हिमाचल विधानसभा भवन के गेट पर लहराए गए खालिस्तान के झंडे, SFJ के नेता पर UAPA के तहत केस दर्ज, सीमाएं सील