सुरक्षा बलों ने चेनाब नदी में फंसे 2 युवकों को बचाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जम्मू। सेना और पुलिस के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चेनाब नदी में पानी के तेज बहाव के बीच फंसे दो युवकों को करीब 5 घंटे तक चले अभियान के बाद बचा लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सुनील और बबलू नामक 2 युवक शनिवार देर शाम पद्दार इलाके के सुदूर शोल गांव में अपनी जेसीबी से नदी को पार करने की कोशिश के दौरान फंस गए थे।
सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने नागरिक प्रशासन के जरिये घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। जल स्तर बढ़ने और तेज बहाव होने के कारण बचाव अभियान में मुश्किलें आईं।
हालांकि, सेना के दो जाबांज जवानों ने पुल से रस्सी बांधकर नदी पार करने की कोशिश की। वाहन की छत पर बैठे दोनों युवकों को आखिरकार रात में बचा लिया गया।