• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 terrorists killed in anantnag incriminating materials also recovered
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 28 मई 2022 (22:24 IST)

अनंतनाग में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकी ढेर, आपत्तिजनक सामान भी बरामद

अनंतनाग में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकी ढेर, आपत्तिजनक सामान भी बरामद - 2 terrorists killed in anantnag incriminating materials also recovered
जम्मू। अमरनाथ यात्रा मार्ग को आतंकी मुक्त बनाने की मुहिम में सुरक्षाबलों ने आज भी 2  आतंकियों को यात्रा मार्ग के जिले अनंतनाग में मार गिराया। चार दिनों में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या बढ़ कर 12 हो गई है।
 
पुलिस ने बताया कि अनंतनाग जिला के बिजबिहाड़ा इलाके में आज शाम को एक संक्षिप्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान संभव नहीं हो पाई है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया की मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंधित थे।
पुलिस के मुताबिक उन्हें बिजबिहाड़ा इलाके के शितिपोरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की।
खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मौके से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।