गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 1 dead, 3 injured in grenade attack on wine shop in J-K’s Baramulla
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मई 2022 (22:56 IST)

J&K : बारामूला में आतंकियों ने शराब दुकान पर किया ग्रेनेड से हमला, 1 की मौत, 3 घायल

J&K : बारामूला में आतंकियों ने शराब दुकान पर किया ग्रेनेड से हमला, 1 की मौत, 3 घायल - 1 dead, 3 injured in grenade attack on wine shop in J-K’s Baramulla
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नई खुली शराब की एक दुकान पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने रात करीब 8.30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंका जिसमें चार लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से एक की मृत्यु हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि चारों लोग दुकान के कर्मचारी थे और जम्मू संभाग के रहने वाले थे।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि आतंकवादियों ने बारामूला में नयी खुली शराब की एक दुकान पर हथगोला फेंका। 4 कर्मचारी घायल हो गए।

उन्होंने ट्वीट किया कि आतंकवादियों ने बारामूला में नयी खुली शराब की एक दुकान पर हथगोला फेंका। 4 कर्मचारी घायल हो गए।  
 
इनमें से एक की मौत हो गई। सभी जम्मू संभाग के थे। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
लगने वाला है महंगाई का तगड़ा झटका, 4 रुपए तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम