गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Security forces killed 3 Pakistani terrorists
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मई 2022 (12:34 IST)

सुरक्षा बलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 3 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया

Security forces
जम्मू। बुधवार को सुरक्षा बलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी। जम्मू-कश्मीर के जिला बारामूला के करेरी इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। विजय कुमार (आईजीपी कश्मीर) ने बताया कि एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है।
 
सुरक्षा बलों को सुबह नाजीभट चौराहे के नजदीक 2 से 3 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और आतंकियों की तलाश के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
 
आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी और कुछ ही देर में इस फायरिंग ने मुठभेड़ का रूप ले लिया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को भी कहा लेकिन वे नहीं माने और सुरक्षा बलों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
रूस-चीन ने क्वाड को दिखाई ताकत, भारत की चिंता भी बढ़ेगी