गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp mp maneka gandhi has expressed displeasure over the transfer of ias couple who roamed dog in stadium in delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मई 2022 (18:31 IST)

डॉग घुमाने वाले IAS के लद्दाख ट्रांसफर पर भड़कीं मेनका गांधी, बोलीं- झूठे हैं आरोप, पनिशमेंट पोस्टिंग को बनाया गया मुद्दा

डॉग घुमाने वाले IAS के लद्दाख ट्रांसफर पर भड़कीं मेनका गांधी, बोलीं- झूठे हैं आरोप, पनिशमेंट पोस्टिंग को बनाया गया मुद्दा - bjp mp maneka gandhi has expressed displeasure over the transfer of ias couple who roamed dog in stadium in delhi
maneka gandhi news in hindi : भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि आईएएस खेरवाल दम्पति को साजिश के तहत दिल्ली से हटाया गया है। दिल्ली के एक स्टेडियम मे कुत्ता टहलाने के चलते सुर्खियों मे आए खिरवाल दम्पति के लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किए जाने के सवाल पर मेनका गांधी ने कहा कि मैं आईएएस खेरवार को अच्छी तरह से जानती हूं।

इन पर जो आरोप लगे हैं वे बिलकुल झूठे हैं। वे बहुत ही काबिल अधिकारी हैं। जब वे दिल्ली में सेक्रेटरी ऑफ इन्वायरमेंट थे तो दिल्ली को उनसे बहुत फायदा हुआ था। वे लोगों की बात सुनते हैं और उन पर कार्रवाई भी करते हैं। इसीलिए उस पर जो कार्रवाई की गई है वह बिलकुल गलत है। दूसरा यह है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश यह ऐसी जगह नहीं है जो पनिशमेंट पोस्टिंग का मुद्दा बनाया जाएं। इन प्रदेशों में भी काबिल लोगों की जरूरत है। ऐसी जगह जहां लोग खुशी-खुशी चले जाते हैं।

दिल्ली के स्टेडियम खाली कराकर उसमें में कुत्ता टहलाने की शिकायत पर केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार में प्रमुख सचिव संजीव खेरवार को लद्दाख और उनकी पत्नी आईएस रिंकू धुग्गा को अरुणाचल प्रदेश पोस्टिंग दी गई है। इसे पनिशमेंट के तौर पर माना जा रहा है।

भाजपा सांसद ने सरकार की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह तरीका क्या हुआ कि किसी को उठाकर यहां फेंक दिया, वहां फेंक दिया। यह हमें शोभा नहीं देता है, जिसने भी यह बोला है कि उनका यहां ट्रांसफर होना ही नहीं चाहिए था। इससे दिल्ली का नुकसान हुआ है साजिश के तौर पर उसको निकाला गया है।

गांधी आज भाजपा के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया का स्वास्थ्य जानने उनके आवास पर पहुंची थी। पप्पू भैया के श्रीमती मेनका गांधी पारिवारिक रिश्ते हैं। वे लंबे से समय से बीमार चल रहे हैं। कुछ समय रुकने के पश्चात वे बरेली को रवाना हो गई।
ये भी पढ़ें
Weather Alert : चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट