सस्ते में घर-ऑफिस खरीदने का शानदार मौका, 5 कंपनियों की संपत्तियां होंगी नीलाम
देश की 5 कंपनियों की संपत्तियां नीलाम होने जा रही हैं। इन कंपनियों ने निवेशकों का पैसा डकारा था। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड निवेशकों का पैसा वसूलने के लिए 30 जून को एमपीएस ग्रुप, विबग्योर ग्रुप, प्रयाग ग्रुप, पाइलन ग्रुप और मल्टीपर्पज बायोस इंडिया ग्रुप की कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी करेगा। इनकी नीलामी करीब 64 करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार सेबी ने सोमवार को एक नोटिस में कहा कि नीलाम की जाने वाली संपत्तियां पश्चिम बंगाल में हैं। जिन 20 संपत्तियों संपत्तियों की नीलामी की जानी है, उनमें जमीन के टुकड़े, कई मंजिला इमारतें, एक ऑफिस, एक कमर्शियल प्लेस और एक फ्लैट शामिल हैं।
इन संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित करते हुए सेबी ने कहा कि संपत्तियों की नीलामी 30 जून को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच ऑनलाइन की जाएगी। नोटिस के मुताबिक इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य लगभग 64 करोड़ रुपए आंका गया है। सेबी ने क्विकर रियल्टी संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए नियुक्त किया गया है।