शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. watch new viral video of shivling or fountain in varanasi gyanvapi masjid wazu khana survey
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मई 2022 (15:26 IST)

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट और वीडियो लीक, सामने आया कथित शिवलिंग का नया वीडियो

GyanvapiMasjid
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट और वीडियो लीक हो गए। सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वजूखाने के अंदर की आकृति जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है, स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इससे पहले भी इसके वीडियो वायरल हुए थे। हिन्दू पक्ष इसके शिवलिंग होने का दावा कर रहा है, वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है। सोमवार को जिला कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। वीडियो दीवारों पर त्रिशूल के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।   
 
पूरी नहीं हो पाई सुनवाई : उत्तरप्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई करने के औचित्य के मुद्दे पर सोमवार को भी मुस्लिम पक्ष की जिरह पूरी नहीं हो पाई। अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि 4 जुलाई नियत की है।
 
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने संवाददाताओं को बताया कि जिला न्यायाधीश एके विश्वेश की अदालत में मामले की सुनवाई करने के औचित्य संबंधी याचिका पर मुस्लिम पक्ष की जिरह आज भी जारी रही और उसके मुकम्मल होने से पहले ही अदालत का समय समाप्त हो गया। इसके बाद अदालत ने कहा कि वह अब इस मामले को 1 जून से शुरू होने वाली गर्मियों की छुट्टी के बाद चार जुलाई को सुनेगी।