गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Whatsapp scam alert this time hackers found new way to dupe users and looted them
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मई 2022 (21:01 IST)

WhatsApp यूजर्स सावधान! एक छोटी-सी गलती से हैक हो सकता है अकाउंट

WhatsApp यूजर्स सावधान! एक छोटी-सी गलती से हैक हो सकता है अकाउंट - Whatsapp scam alert this time hackers found new way to dupe users and looted them
Whatsapp Scam : WhatsApp स्कैम से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन दिनों हैकर्स WhatsApp अकाउंट्स को हैकर यूजर्स को शिकार बना रहे हैं। WhatsApp पर अब आपको पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा मिलती है और इसके (Whatsapp Update) लिए आपको अपनी अकाउंट जानकारियां सेव करनी होती हैं। ऐसे में अगर आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो जाए तो आपका बैंक अकाउंट भी चुटकियों में खाली हो सकता है।

हाल ही में WhatsApp स्कैम को लेकर Cloudsek.com के फाउंडर Rahul Sasi ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं। राहुल ने एक नए ओटीपी फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए दावा किया है कि इसके जरिए WhatsApp Account को हैक किया जा रहा है।

Cloudsek.com एक एआई बेस्ड कंपनी है जो कि साइबर थ्रेट्स के बारे में यूजर्स चेतावनी जारी करती है।  कंपनी के फाउंडर राहुल का एक ट्विटर अकाउंट सारी जानकारी शेयर की है। उनके मुताबिक हैकर्स WhatsApp Account को हैक करने के लिए अब एक नया तरीका अपना रहे हैं।

हैकर्स WhatsApp यूजर्स अपने जाल में फंसाने के लिए उन्हें एक कॉल करते हैं और फिर किसी न किसी बहाने से​ एक स्पेसिफिक नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं। अगर यूजर उस नंबर पर कॉल करता है तो हैकर्स उसके अकाउंट को पूरी तरह से ओवरटेक कर लेते हैं।

WhatsApp Account को हैक करने का यह मामला पहला नहीं है, बल्कि पिछले साल अप्रैल में भी WhatsApp को ओटीपी के जरिए हैक करने से जुड़े कई मामले सामने आए थे। तो आप भी व्हाट्‍सऐप का उपयोग करते समय पूरी सावधानी रखें।
 
कैसे बचें : धोखाधड़ी से खुद को बचाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका तो यही है कि आप अगर WhatsApp पर होने वाले इस स्कैम से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो ऐसे कॉल्स को इग्नोर करें जो अपरिचित (uknonwn) हो।
ये भी पढ़ें
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट और वीडियो लीक, सामने आया कथित शिवलिंग का नया वीडियो