गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UK PM Rishi Sunak in Doghouse After Letting Pet Roam Free in Park
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2023 (23:28 IST)

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने पार्क में बिना 'चेन' टहलाया कुत्ता तो पुलिस ने दिलाई नियमों की याद

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने पार्क में बिना 'चेन' टहलाया कुत्ता तो पुलिस ने दिलाई नियमों की याद - UK PM Rishi Sunak in Doghouse After Letting Pet Roam Free in Park
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति बिना 'चेन' बांधे अपने कुत्ते के साथ यहां हाइड पार्क घूमने गए तो पुलिस ने उन्हें टोकते हुए 'नियमों की याद' दिलाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
'टिकटॉक' पर शेयर की गई एक वीडियो क्लिप में सुनक अपने दो साल के ‘लैब्रेडर रिट्रीवर’ नस्ल के कुत्ते नोवा के साथ ‘द सर्पेंटाइन’ झील के किनारे घूमते नजर आ रहे हैं। इस क्षेत्र में साफतौर पर लिखा है कि स्थानीय वन्यजीवों को कोई परेशानी न हो, इसलिए कुत्तों को 'चेन' से बांधकर रखा जाए।
 
भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक (41) और उनके परिवार की मध्य लंदन में स्थित हाइड पार्क में घूमते समय नियमों के उल्लंघन के दौरान की वीडियो भी बनाई गई है।
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल ने सुनक की पत्नी अक्षता का जिक्र करते हुए कहा, “उस समय मौजूद एक अधिकारी ने एक महिला से बात की और उन्हें नियमों की याद दिलाई। पुलिस ने कहा कि इसके बाद कुत्ते को बांध दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि वे इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं करेंगे। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब बनाई गई।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के एक प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या सुनक माफी मांगेंगे तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री के साथ हुई यह कोई पहली घटना नहीं है, जिसने उन्हें मुश्किल में डाल दिया।
 
लगभग 2 महीने पहले चलती कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए पुलिस ने उन पर जुर्माना लगाया था। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Aadhar की यह सर्विस 14 जून तक मिलेगी फ्री, लाखों यूजर्स का होगा फायदा