सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. free aadhaar update uidai allows document updates at zero cost
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2023 (23:44 IST)

Aadhar की यह सर्विस 14 जून तक मिलेगी फ्री, लाखों यूजर्स का होगा फायदा

Aadhar की यह सर्विस 14 जून तक मिलेगी फ्री, लाखों यूजर्स का होगा फायदा - free aadhaar update uidai allows document updates at zero cost
Aadhaar Card News : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 14 जून तक ऑनलाइन मुफ्त में आधार दस्तावेज को अद्यतन करने की सुविधा दी है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। इससे पहले लोगों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेज़ों को अद्यतन करने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।
 
आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने निवासियों को अपने आधार दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का फैसला किया है। इस कदम से लाखों लोगों को फायदा होगा। मुफ्त सेवा अगले तीन महीनों के लिए - यानी 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक उपलब्ध है।'
 
आधार नामांकन और अद्यतन विनियम, 2016 के अनुसार आधार संख्या धारक आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 साल पूरे होने पर अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार अद्यतन कर सकते हैं।
 
बयान में कहा गया है कि यह सेवा केवल आधार पोर्टल पर मुफ्त है और भौतिक आधार केंद्रों पर पहले की तरह 50 रुपए का शुल्क देना जारी रहेगा। 
 
भाषा Edited By : Sudhir Sharma