शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. uidai issued new guidelines your aadhaar card will now be more secure
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (22:19 IST)

आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, UIDAI ने जारी की नई Guidelines

आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, UIDAI ने जारी की नई Guidelines - uidai issued new guidelines your aadhaar card will now be more secure
नई दिल्ली। आधार कार्ड जारी करने वाला भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने दस्तावेज के भौतिक रूप से सत्यापन चाहने वाली इकाइयों (ओवीएसई) के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें आधार कार्ड के उपयोग के दौरान स्वच्छता का ध्यान में रखना, उपयोग स्तर पर मजबूत सुरक्षा तंत्र और लोगों के भरोसे को बढ़ाने के उपाए शामिल हैं।
 
गौर करने वाली बात है कि इकाइयों को आधार कार्ड धारक की स्पष्ट सहमति के बाद ही सत्यापन कराने के लिए कहा गया है। साथ ही, इकाइयों को भविष्य में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण या किसी अन्य कानूनी एजेंसी द्वारा निरीक्षण करने की स्थिति के लिए निवासियों से मिली स्पष्ट सहमति से जुड़े दस्तावेज संभाल कर रखना होगा।
 
यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा, 'इन इकाइयों को ‘ऑफलाइन’ सत्यापन के दौरान लोगों के प्रति विनम्र रहना होगा और उन्हें उनके आधार की सुरक्षा व गोपनीयता का आश्वासन देना होगा।'
 
प्राधिकरण ने संबंधित इकाइयों को पहचान के प्रमाण के तौर पर कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वीकार करने के बजाय आधार कार्ड के सभी चार प्रारूपों (आधार पत्र, ई-आधार, एम-आधार और आधार पीवीसी कार्ड) पर स्थित क्यूआर कोर्ड के माध्यम से सत्यापन करने के लिए कहा है।
 
कानूनी उद्देश्य से आधार कार्ड धारक का ‘ऑफलाइन’ सत्यापन करने वाली संस्थाओं को ओवीएसई कहा जाता है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 14 फरवरी को करेगा