मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. naatu naatu songs have a special relation with ukraine
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मार्च 2023 (09:38 IST)

राष्ट्रपति जेलेंस्की और RRR का क्या कनेक्शन है, नाटू नाटू के लिए क्यों ख़ास है यूक्रेन

राष्ट्रपति जेलेंस्की और RRR का क्या कनेक्शन है, नाटू नाटू के लिए क्यों ख़ास है यूक्रेन - naatu naatu songs have a special relation with ukraine
लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में पहली बार 2 भारतीय फिल्मों को ऑस्कर से नवाजा गया। फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने को बेस्ट ऑरिजनल कैटेगरी और एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर से सम्मानित किया गया। ऑस्कर समारोह में सभी लोग 'नाटू नाटू' गाने पर झूमते हुए भी दिखाई दिए। जानिए क्या है राष्ट्रपति जेलेंस्की और RRR का क्या कनेक्शन है, नाटू नाटू के लिए क्यों ख़ास है यूक्रेन?
 
दरअसल 'नाटू नाटू' गाने को 2021 में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के आधिकारिक निवास के सामने फिल्माया गया था। जब ‍इस गाने की शूटिंग की गई थी तब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू नहीं हुआ था।
 
इस गाने के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान राम चरण ने बताया था कि रूस के हमले से 3 महीने पहले हमने इसे फिल्माया था और यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया था। यूक्रेन जाना मेरी लिस्ट में कभी नहीं था और गाने के लिए धन्यवाद, यह उनमें से एक था। 
 
फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के अनुसार, यूक्रेन राष्ट्रपति खुद एक अभिनेता रह चुके हैं। इसलिए उन्होंने हमें गाना शूट करने की इजाजत दे दी।
 
तेलुगु गीत 'नाटू-नाटू' के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और इसे काल भैरवी और राहुल सिप्लिगुंज ने आवाज दी है। गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। इस गाने को मूल रूप से तेलुगु भाषा में कंपोज किया गया था, बाद में इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में डब किया गया था।
ये भी पढ़ें
मार्च में भारत की इन 5 शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर, सफर को बनाएं यादगार