1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Top LeT commander among 3 terrorists killed in encounter in Jammu and Kashmirs Baramulla
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (22:56 IST)

JK : बारामूला में सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार, 3 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ में लश्करे तोयबा के टॉप कमांडर सहित 3 आतंकी मारे गए थे।
 
अधिकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर में बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।
 
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि शुरुआती गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं। अभियान जारी है। आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
ये भी पढ़ें
चूहे के कारण 2 घंटे लेट हुआ एयर इंडिया का विमान