सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with security forces in Baramulla, top commander of Lashkar killed
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (18:18 IST)

J&K के बारामुल्ला में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, लश्कर का टाप कमांडर ढेर

Indian Army
जम्मू। बारामुल्ला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच वीरवार तड़के मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टाप कमांडर युसुफ कांतरु मारा गया है। मारा गया कमांडर कांतरु बीते माह बड़गाम में एक पुलिस एसपीओ और उसके भाई की हत्या में भी शामिल था, जबकि कांतरु पिछले 22 साल से आतंकी गतिविधियों में एक्टिव था।

हालांकि युसुफ ने 2 बार सरेंडर भी किया था, लेकिन वह फिर से आतंकियों के साथ शामिल हो गया था। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों ने अभी 3 और आतंकियों को घेरा हुआ है, जिनसे मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बारामुल्ला जिले के मालवा इलाके में गत देर रात सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद देर रात शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने अंधेरे का लाभ उठाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के छिपने वाले ठिकाने पर फायरिंग की। दोनों ओर से जारी फायरिंग के दौरान अभी तक तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं। इस बीच सुरक्षाबलों को लश्कर के एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है।