गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weapons found in Kupwara, terrorist attack in Shopian
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (11:17 IST)

कुपवाड़ा में LOC पार से लाए हथियार बरामद, शोपियां में अल्पसंख्यक गार्ड पर आतंकी हमला

कुपवाड़ा में LOC पार से लाए हथियार बरामद, शोपियां में अल्पसंख्यक गार्ड पर आतंकी हमला - weapons found in Kupwara, terrorist attack in Shopian
जम्मू। कुपवाड़ा पुलिस और सेना ने हाजम मोहल्ला टड करनाह इलाके में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह हथियार एलओसी पार से लाए गए थे। जबकि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरपोरा बटागुंड इलाके में आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने यहां अल्पसंख्यक गार्ड को निशाना बनाने का प्रयास किया।
 
पुलिस के अनुसार उन्हें हाजम मोहल्ला में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने की सूचना मिली थी। सेना के साथ पहुंची पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी बीच एक जगह पर तलाशी लेने पर सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध बैग मिला जिसे खोलते ही उनके होश फाख्ता हो गए। बेग में बरामद हथियारों में 10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
 
दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरपोरा बटागुंड इलाके में हुआ। आतंकवादियों ने यहां अल्पसंख्यक गार्ड को निशाना बनाने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि सुरक्षा गार्ड इस हमले में बाल-बाल बच गया।
 
वहीं इस हमले के तुरंत बाद ही हमलावर आतंकी वहां से फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने जब गार्ड पर हमला किया तो वह काफी दूर था। आतंकवादियों का निशाना चूक गया। इसी बीच गार्ड भी गोली की आवाज सुनकर चौकस हो गया और उसने आतंकवादियों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें
ये कैसी दबंगई... मां की मजदूरी के पैसे मांगें तो पीटा और पैर चटवाए