मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. no change in petrol diesel rates from 13 days
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (09:52 IST)

13 दिन से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां मात्र 91.45 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है पेट्रोल?

13 दिन से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां मात्र 91.45 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है पेट्रोल? - no change in petrol diesel rates from 13 days
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने पिछले 13 दिनों में दोनों ईंधनों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल के दाम 122.93 रुपए प्रति लीटर है। वहीं सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान निकोबार में मिल रहा है। यहां 1 लीटर पेट्रोल 91.45 रुपए का है। 
 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 104.77 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है।
 
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपए और डीजल की कीमत 100.94 रुपए पर बरकरार है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 115.12 रुपए प्रति लीटर और 99.83 रुपए प्रति लीटर है।
 
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 113.98 डालर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.43 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 108.68 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
 
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थी। कंपनियों ने पिछले 26 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई है।
ये भी पढ़ें
यूपी में सीएम योगी का फरमान, अगर जारी किया शरारतपूर्ण बयान तो होगी सख्त से सख्त कार्रवाई