गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. If you ask for money for mother wages, then get beaten and licked
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (12:09 IST)

ये कैसी दबंगई... मां की मजदूरी के पैसे मांगें तो पीटा और पैर चटवाए

dalit
रायबरेली, दलित और गरीबों पर अत्‍याचार कोई नई बात नहीं है, लेकिन कभी कभी ये घटनाएं हदें पार कर देती हैं। यूपी के रायबरेली में कुछ ऐसी ही इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।

यहां छह दबंगों ने 10वीं के दलित छात्र की बेल्ट और बिजली केबल से खूब पिटाई की। फिर उससे अपने पैर भी चटवाए। ये घटना 10 अप्रैल के दिन की बताई जा रही है। दबंगों ने न सिर्फ लड़के से पैर चटवाए बल्कि उसे गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द भी कहे।

जानकर बहुत गुस्‍सा आएगा कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने उस लड़के की मां ने दबंगों के खेतों पर मजदूरी की थी और वो मां की मजदूरी के पैसे मांग रहा था। लेकिन दबंग को ये बात नागवार गुजरी।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मारपीट का वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस ने 6 युवकों के ख़िलाफ़ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है।

अब इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जा रही है। जगतपुर कस्बे की रहने वाली महिला मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करती है। दलित महिला का बेटा कक्षा-10 में पढ़ता है। दंबगों ने मां से खेत में काम करवा लिया और पैसे नहीं दिए।

दरअसल, ऐसा ये पहला ऐसा मामला नहीं है, जब किसी दलित के साथ इस तरह की शर्मसार करने वाली हरकत को दबंगों ने अंजाम दिया हों। इससे पहले भी कई बार देशभर में इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
काबुल के 2 स्कूलों में आत्मघाती हमला, बम धमाकों में 25 बच्चों की मौत से दहला अफगानिस्तान