मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Security forces killed 2 Lashkar-e-Taiba terrorists in Tral
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (11:45 IST)

जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिन्द और लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवतुल हिन्द के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ ​​मुआविया और लश्कर के उमर तेली उर्फ ​​तल्हा के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि दोनों इस साल की शुरुआत में श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई अन्य आतंकी मामलों में वांछित थे। अधिकारी के मुताबिक दोनों आतंकवादियों ने हाल ही में त्राल में अपना ठिकाना बना लिया था।(फ़ाइल चित्र)