सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India Flight Delayed By 2 Hours After Rat Sighted On Plane. Heres What Happened
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (23:03 IST)

चूहे के कारण 2 घंटे लेट हुआ एयर इंडिया का विमान

Air India
नई दिल्ली। टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया की श्रीनगर-जम्मू उड़ान गुरुवार को विमान में एक चूहे के देखे जाने के बाद लगभग 2 घंटे की देरी से रवाना हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि विमान से चूहे को हटाए जाने के बाद ही विमान श्रीनगर हवाईअड्डे से रवाना हुआ। घटना के कारण विमान परिचालन में करीब 2 घंटे की देरी हुई।

उन्होंने कहा कि उड़ान संख्या एआई822 के प्रस्थान का निर्धारित समय अपराह्न सवा दो बजे था लेकिन यह शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई।

एयर इंडिया ने इस मामले पर बयान के लिए ‘पीटीआई’ के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का संचालन संभाला। केंद्र ने सफल बोली प्रक्रिया के बाद पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन को टाटा समूह को बेच दिया।
ये भी पढ़ें
सिख गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश वर्ष : PM मोदी ने किया मजहबी कट्‌टरता का जिक्र, बोले- औरंगजेब के सामने चट्‌टान बनकर डटे रहे तेगबहादुरजी