गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Boris Johnson on Bulldozer
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (18:33 IST)

बोरिस जॉनसन का बुलडोजर प्रेम, जब JCB पर चढ़ गए ब्रिटिश पीएम

बोरिस जॉनसन का बुलडोजर प्रेम, जब JCB पर चढ़ गए ब्रिटिश पीएम - Boris Johnson on Bulldozer
अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक इन दिनों बुलडोजर छाया हुआ है। अपराधियों में खौफ का पर्याय बना बुलडोजर आज गुजरात में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की वजह से भी चर्चा में है। जेसीबी कंपनी के प्लांट का उद्घाटन करने आए ब्रिटिश पीएम आज पूरी तरह बुलडोजर प्रेम में रंगे नजर आए।
 
2 दिवसीय दौरे के पहले दिन जॉनसन ने वडोदरा के पास हलोल में एक जेसीबी फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस दौरान नई JCB फैक्‍टरी में जॉनसन ने खुद भी JCB की सवारी की। जॉनसन ने फैक्‍टरी में काम करने वाले वर्कर्स से बात की।
 
जेसीबी को देखते ही जॉनसन खुश हो गए और तुरंत उस पर सवार हो गए। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं।

ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का भारत में ये छठा प्लांट है। 40 सालों से अधिक समय से भारत में काम कर रही जेसीबी ने करीब 650 करोड़ रुपए की लागत से इस प्लांट को गुजरात के हलोल में स्थापित किया गया है।