मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. toll rates increased on mumbai pune express way
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2023 (09:48 IST)

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर महंगा हुआ सफर, टोल में 18 प्रतिशत की वृद्धि

mumbai pune express way
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के अधिकारियों ने बताया है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से टोल में 18 प्रतिशत की वृद्धि होगी। टोल में सालाना छह प्रतिशत की वृद्धि होती है, जो हर तीन साल बाद कुल 18 प्रतिशत हो जाता है।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस वृद्धि से कार तथा जीप जैसे चौपहिया वाहनों के लिए टोल 270 रुपए के बढ़कर 320 रुपए और मिनी बस तथा टेम्पो जैसे वाहनों के लिए 420 रुपए से बढ़कर 495 रुपए हो जाएगा।
 
बड़ी श्रेणी के टू-एक्सल ट्रक के लिए टोल 585 रुपए से बढ़कर 685 रुपए, जबकि बसों के लिए यह 797 रुपए से बढ़कर 940 रुपए हो जाएगा। वहीं, थ्री-एक्सल ट्रक के 1,380 रुपए से बढ़कर 1,630 रुपए, मल्टी-एक्सल ट्रक तथा मशीनरी-वाहनों के लिए टोल 1,835 रुपए के बढ़कर 2,165 रुपए हो जाएगा।
 
करीब 95 किलोमीटर लंबा व छह लेन वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 2002 में पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया गया था। रोजाना करीब 1.5 लाख लोग एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली या होशियारपुर, कहां है अमृतपाल...