1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Thunderstorm and rain expected in North-West India Thunder
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 मार्च 2023 (08:51 IST)

Weather Updates: मौसम में फिर आया परिवर्तन, बारिश और ओले गिरने की आशंका

नई दिल्ली। अभी गर्मी प्रारंभ हुई ही नहीं है कि मौसम में काफी परिवर्तन देखने में आ रहा है। गर्मी के मौसम में बेमौसम बारिश से आमजन के साथ ही किसानों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में 30 और 31 मार्च को व्यापक रूप से बरिश और आंधी का एक नया दौर आने की आशंका है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तरप्रदेश में 30 और 31 मार्च को और राजस्थान में 30 मार्च को फिर से ओले गिरने की आशंका है। बहरहाल मार्च में हो रही लगातार बारिश के कारण दिल्ली में इस साल मार्च पिछले 2 साल की तुलना में ठंडा रहा। मार्च के अंतिम 2 दिनों में दिल्ली में और अधिक बारिश होने की आशंका है।
 
मौसम के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल स्तरों में जम्मू और पड़ोस के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मौजूद है जबकि निम्न क्षोभमंडलीय स्तरों में मध्य छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ और बिहार से उत्तर ओडिशा तक दूसरा ट्रफ चल रहा है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 29 मार्च की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।
 
आईएमडी के मुताबिक 30 मार्च को छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की आशंका है। 30 और 31 मार्च को बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर बड़े पैमाने पर बारिश और आंधी आने की आशंका है। आज पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई जगहों पर 31 मार्च से भारी बारिश होने की भी आशंका है।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है, बाकी पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।
 
देश के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। 29 मार्च से पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और हिमपात शुरू होगा और उसके बाद बढ़ेगा। 30 मार्च की शाम से उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो जाएंगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कश्‍मीर में गड़बड़ाया आम आदमी का बजट, प्राइवेट स्कूल छोड़ सरकारी स्कूलों में पहुंचे 8,000 बच्चे