गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tikaram Julie becomes leader of Rajasthan Legislative Party
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (19:47 IST)

कांग्रेस ने राजस्थान में किया पीढ़ीगत परिवर्तन, टीकाराम जूली बने विधायक दल के नेता

कांग्रेस ने राजस्थान में किया पीढ़ीगत परिवर्तन, टीकाराम जूली बने विधायक दल के नेता - Tikaram Julie becomes leader of Rajasthan Legislative Party
Tikaram Julie becomes leader of Rajasthan Legislative Party: कांग्रेस ने मंगलवार को टीकाराम जूली (Tikaram Julie) को विधायक दल का नेता नियुक्त करके राजस्थान में एक पीढ़ीगत बदलाव की शुरुआत की जबकि गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) को पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के रूप में बरकरार रखा। पिछले महीने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व में लड़ा गया विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने किसी को भी कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त नहीं किया था।
 
जूली सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थे :  टीकाराम जूली (43) अशोक गहलोत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थे। वे राजस्थान विधानसभा में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी एक आधिकारिक पत्र में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में टीकाराम जूली की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
 
वेणुगोपाल के आदेश में यह भी कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बरकरार रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि जूली को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का करीबी माना जाता है, क्योंकि वे उनके क्षेत्र अलवर से आते हैं। राजस्थान में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव देखा गया है तथा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने अपने पुराने नेताओं की जगह युवा नेताओं को नियुक्त किया है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : फेसबुक)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Ram Mandir : मां बोलीं- बेटे के लिए वनवास की तरह थे दिन, आंखों में लगी चोट, नहीं ली नींद