• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Govt amid growing concerns over deepfakes
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (18:49 IST)

Deepfake को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन, 7 दिन में जारी होंगे कड़े IT नियम

Deepfake को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन, 7 दिन में जारी होंगे कड़े IT नियम - Govt amid growing concerns over deepfakes
New IT rules in 7-8 days : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि ‘डीपफेक’ (Deepfake) से निपटने के लिए अगले 7 दिन में सख्त आईटी नियमों को अधिसूचित किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि डीपफेक को लेकर जो परामर्श जारी किया गया था, उसको लेकर मंचों का अनुपालन मिला-जुला है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही सोशल मीडिया और ऑनलाइन मंचों को स्पष्ट कर दिया था कि यदि ‘डीपफेक’ पर उसकी सलाह का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया, तो नए आईटी नियमों लाए जाएंगे।
 
चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में कहा कि अनुपालन के स्तर पर रुख मिला-जुला रहा है। मैंने सलाह के समय कहा था कि यदि यह पाया जाता है कि परामर्श का अनुपालन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है, तो हम इस संदर्भ में स्पष्ट रूप से आईटी नियमों में संशोधन करेंगे और इसे अधिसूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि संशोधित आईटी नियम एक सप्ताह में आने की संभावना है।
 
मंत्री ने कहा कि परामर्श में जो था उसे अब आईटी नियमों में शामिल किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में यह हो जाएगा। 
चंद्रशेखर ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में बोट विनिर्माण इकाई का दौरा किया। उन्होंने वहां कर्मचारियों और सह-संस्थापक अमन गुप्ता के साथ बातचीत की।

सचिन और पीएम मोदी के वीडियो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डीपफेक पर चिंता जता चुके हैं। उनका एक डीपफेक वीडियो आया था। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक डीप फेक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्हें ‘स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट’ गेमिंग ऐप को प्रमोट करते दिखाया गया था। सचिन ने कहा था- यह वीडियो नकली है और धोखा देने के लिए बनाया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे वीडियोज की बाढ़ आई हुई है। 
 
रश्मिका भी बनीं शिकार : पिछले वर्ष नवंबर में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हआ था। इसमें AI टेक्नोलॉजी से एक इन्फ्लूएंसर के चेहरे पर बड़ी सफाई से रश्मिका का चेहरा मोर्फ किया गया था। सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने रश्मिका के इस फेक वीडियो को असली समझ लिया क्योंकि उसमें दिख रहे एक्सप्रेशन बिलकुल रियल लग रहे थे। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma