कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना 100 रुपए टूटा, चांदी भी 300 रुपए फिसली
Gold falls by Rs 100 due to weak global cues : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ 63,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 300 रुपए के गिरावट के साथ 76,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
सोने में 63,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि 2 दिन की बढ़त का सिलसिला टूटते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 100 रुपए की गिरावट के साथ 63,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,049 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव भी नुकसान के साथ 23.06 डॉलर प्रति औंस रहा। गांधी ने कहा कि डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में सुधार के बाद मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta