शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mamta Banerjee will take out 'Sadbhavna Rally' in Bengal on 22 January
Last Updated :कोलकाता , मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (19:04 IST)

22 जनवरी को बंगाल में 'सद्भावना रैली' निकालेंगी CM ममता बनर्जी, काली मंदिर में करेंगी पूजा

22 जनवरी को बंगाल में 'सद्भावना रैली' निकालेंगी CM ममता बनर्जी, काली मंदिर में करेंगी पूजा - Mamta Banerjee will take out 'Sadbhavna Rally' in Bengal on 22 January
Mamta Banerjee will take out 'Sadbhavna Rally' in Bengal on 22 January : अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) कोलकाता में सभी धर्मों के लोगों के साथ एक 'सद्भाव रैली' का नेतृत्व करेंगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को रैली की घोषणा की। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख बनर्जी ने कहा कि वे कालीघाट मंदिर में देवी काली की पूजा करने के बाद दक्षिण कोलकाता के हाजरा चौराहे से जुलूस की शुरुआत करेंगी।
 
कालीघाट मंदिर में पूजा करेंगी : उन्होंने राज्य सचिवालय में संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को मैं कालीघाट मंदिर जाऊंगी और पूजा करूंगी। फिर मैं सभी धर्मों के लोगों के साथ एक सद्भावना रैली में हिस्सा लूंगी। इसका किसी अन्य कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि टीएमसी द्वारा आयोजित किया जाने वाला मार्च पार्क सर्कस मैदान में समाप्त होगा और इससे पहले यह मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों सहित विभिन्न धर्मों के उपासना स्थल से होकर गुजरेगा।
 
बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य के सभी जिलों में इसी तरह की रैलियां आयोजित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि 'प्राण-प्रतिष्ठा' नेताओं का नहीं बल्कि धर्माचार्यों का काम है। उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा करना हमारा काम नहीं है। यह धर्माचार्यों का काम है। हमारा काम बुनियादी ढांचा तैयार करना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Kuno National Park : कूनो में एक और चीते शौर्य की मौत, अब तक 10 की जा चुकी है जान