मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tata sons wins bid of Air India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (21:05 IST)

सरकार का एयर इंडिया हुआ टाटा का, 18 हजार करोड़ में खरीदा

सरकार का एयर इंडिया हुआ टाटा का, 18 हजार करोड़ में खरीदा - Tata sons wins bid of Air India
नई दिल्ली। 68 साल बाद एक बार फिर एयर इंडिया पर टाटा संस का अधिकार होगा। टाटा संस ने 18 हजार करोड़ की बोली लगाकर जीत ली है। 2020 में सरकार ने एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। कंपनी पर कुल संचित कर 60,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ जाने से इसकी हालत पतली हो गई थी।
 
एयर इंडिया के लिए पैनल ने टाटा ग्रुप को चुन लिया है। एयर इंडिया के लिए टाटा संस और स्पाइसजेट ने बोली लगाई थी। इसमें सबसे बड़ी बोली टाटा संस की ही थी।
 
उल्लेखनीय है कि जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी। 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर उसका नाम एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया था।
 
केंद्र सरकार सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है, जिसमें एआई एक्सप्रेस लिमिटेड में एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है।
 
जनवरी, 2020 से शुरू हुई विनिवेश की प्रक्रिया में कोरोनावायरस के कारण देरी हुई है। सरकार ने अप्रैल, 2021 में संभावित बोलीदाताओं को वित्तीय बोली सौंपने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें
सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम ने दिया इस्‍तीफा, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं...