सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम ने दिया इस्तीफा, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं...
नई दिल्ली। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम (CEA) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्यम की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन को लेकर शुभकामनाएं दी हैं।
खबरों के अनुसार, भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सुब्रमण्यम ने कहा कि उनका 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है और अब उन्होंने फिर से शिक्षा जगत में लौटने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुब्रमण्यम की सराहना करते हुए कहा, सुब्रमण्यम के साथ काम करना खुशी की बात रही। उनकी अकादमिक प्रतिभा, प्रमुख आर्थिक और नीतिगत मामलों पर उनका अद्वितीय दृष्टिकोण और सुधारवादी उत्साह देखने लायक रहा।